Will the record of the old PAN Card be transferred to the new PAN Card?

विषय :- क्या पुराने पैन कार्ड नंबर का रेकॉर्ड / नए पेन कार्ड पर शिफ्ट होगा ?

सोसाइटी का पेन कार्ड फर्म केटगरी में था जिसके चलते 12A OR 80G का रेनुवल नहीं हो रहा था उसका फ्रॉम 10a समिट नहीं हो रह था /

जिसके चलते अनेक विभागों से पत्र व्यवहार किया तब जाकर jdit सिस्टम ने एक पत्र में जानकरी दी की पैन की केटेगरी बदली नहीं जा सकती / और आप को नए पैन नुम्बर सही केटेगिरी में प्राप्त करना चाहिए और फिर नए पैन को चालू रखो और पुराने पैन को बंद कर दो ( SURRENDERED ) कर दो अपने पास अन्य कोई रस्ता नहीं है तो ऐसाही किया

परन्तु क्या पुराने पैन कार्ड का डाटा OR RECORED / नए पैन कार्ड नंबर पर SHIFTING होगा या नहीं ये जानकारी किसी के पास नहीं है

जब nsdl से नए पैन कार्ड के मधियम से पुराने पैन को SURRENDERED किया गया /

तो किसी का कहना है एस तरह PAN SURRENDERED करने से पुराना PAN CARD का RECORED और DATA NEW PAN NO से SHIFTING हो जाता है कुछ समय बाद

और किसी का कहना है एस प्रकार कुछ नहीं होता अब नया पेन कार्ड है सभी कुछ नए सिरे से करो

12A और 80 G भी नए सिरे से फ्रेश अप्लाई करो / रेनुवल न करो

विभाग का कहना है ये यूनिक केस है हमे जानकारी नहीं है / आप हाय कोर्ट चले जाओ शायद वह जानकारी और आप को अधिकार सही जानकारी देने उचित सहयोग कर सके

उचित मार्गदर्शन करे

मधुसूदन दुबे

This entry was posted in FCRA, TAX, LEGAL. Bookmark the permalink.

2 Responses to Will the record of the old PAN Card be transferred to the new PAN Card?

  1. Subhash Mittal says:

    Applying for a new PAN, without authorization by the assessing officer is not correct. Based on experience of tax practitioners, in case you cannot access Form 10A using present PAN No. (for applying of renewal of 12A & 80G registrations), you should raise a Grievance Ticket, indicating the above problem. If you can contact your jurisdictional Income Tax Officer and bring the issue to him, he may permit you to surrender old PAN and allot you a new PAN. However it should be based on clear instructions from the IT authority, and cannot be done suo moto.

    It is also important that you will need to work with concerned IT authorities that all your previous assessment records / TDS refunds as per AS26 are shifted to new PAN no., so that there is continuity and no loss of any TDS credits.

  2. The data and TDS filled on old PAN No do not automatically get transferred to new PAN No. We are facing same issue.

Comments are closed.